कोलकाता : पार्क स्ट्रीट थानांतर्गत इलियट रोड स्थित मकान से एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया गया। मृतक का नाम शेख नदीम है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात नदीम के फ्लैट से दुर्गंध आने पर लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो व्यक्ति का सड़ा-गला शव पड़ा हुआ पाया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि किसी बीमारी के कारण व्यक्ति की मौत हुई है।