कोलकाता : आई-पैक कार्यालय पर ईडी की रेड के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में जबरदस्त तनाव देखने को मिल रहा है। इस कार्रवाई को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा दोनों ही सड़कों पर उतर आई हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहां ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च में शामिल हुईं, वहीं भाजपा और उसके विभिन्न मोर्चों ने भी अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए। भाजपा युवा मोर्चा ने उसी दिन धर्मतल्ला इलाके में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सड़क पर उतरकर मेटाडोर के सामने खड़े होकर जाम लगाया और टायर जलाकर अपना आक्रोश जताया। इस प्रदर्शन के कारण इलाके में कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। इस दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई से तृणमूल कांग्रेस घबरा गई है। भाजपा सांसद सौमित्र खान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए तृणमूल सरकार को चोर कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा तृणमूल नेतृत्व की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की। इस विरोध कार्यक्रम में सांसद सौमित्र खां, राज्य युवा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. इंद्रनील खां सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, भाजपा राज्य महासचिव लॉकेट चटर्जी और राज्य महिला मोर्चा अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा भी दक्षिण एवेन्यू लेक क्लब में रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा के नीचे आयोजित महिला मोर्चा की विरोध रैली में शामिल हुईं। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री ने ईडी जांच में हस्तक्षेप कर फाइलें बाहर ले जाने और सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की, जिससे बंगाल की गरिमा को नुकसान पहुंचा है।