कोलकाता सिटी

कोलकाता में 6,000 करोड़ रुपये के मामले में ईडी का बड़ा एक्शन!

कोलकाता: कोलकाता और आसपास के इलाकों में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। ईडी के अधिकारी सुबह से ही बेहाला (कोलकाता का एक बाहरी इलाका) और हावड़ा जिले के शिबपुर में स्थित दो जगहों पर खोजबीन कर रहे थे। इनमें से एक घर दीपक जैन का है, जो एक स्थानीय व्यापारी हैं। इस दौरान, ईडी के अधिकारियों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की सुरक्षा भी मिल रही थी। सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी पहले भी की गई थी, दिसंबर 2024 में, जब दक्षिण कोलकाता के बल्लीगंज में एक व्यापारी के घर से 2 करोड़ रुपये की नकदी, 4.5 करोड़ रुपये के गहने और दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई थीं। उस वक्त कॉमकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड के मालिक संजय सुरेखा को भी गिरफ्तार किया गया था। सुरेखा पर आरोप है कि उन्होंने बैंकों से 6,000 करोड़ रुपये का लोन लिया, लेकिन जब उसे चुकाने का समय आया, तो उन्होंने किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया। इसके अलावा, यह भी आरोप है कि उन्होंने कई खातों के जरिए इस लोन को प्राप्त किया, जिनमें उनके कर्मचारी और व्यावसायिक सहयोगियों के नाम पर बैंक खाते थे। ईडी की टीम अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये पैसे कहां और कैसे खर्च किए गए। खासकर सुरेखा द्वारा खरीदी गई महंगी गाड़ियों, गहनों और नकदी के स्रोत का पता लगाने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल, सुरेखा फरार हैं, और उनकी तलाश जारी है।

SCROLL FOR NEXT