कोलकाता सिटी

भवानीपुर से कार चुराने के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार

झारखंड से पकड़ा गया अभियुक्त

कोलकाता : भवानीपुर थाना इलाके से कार चुराने के आरोप में पुलिस ने एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मोहित कुमार सिंह है। गुरुवार को अभियुक्त को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 24 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले एक ऐप के जरिए अपनी कार चलाने के लिए ड्राइवर बुक किया था। उक्त ऐप के जरिए ही मोहित सिंह ड्राइवर बनकर आया था। आरोप है कि पीड़ित व्यक्ति और उसके परिवार को लेकर अभियुक्त भवानीपुर इलाके के रेस्तरां में पहुंचा था। आरोप है कि पीड़ित व्यक्ति रेस्तरां के बाहर निकला तो अपनी कार को गायब पाया। उसने ड्राइवर को फोन किया तो उसका फोन नंबर भी बंद पाया। इसके बाद ही उन्होंने कार चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT