कोलकाता : महानगर में राह चलते लोगों को लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड दिलाने के नाम पर उनके मोबाइल से लाखों रुपये ऐंठने वाले गिरोह का भांगड़ थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम विशाल मल्लिक और पुलक सरकार हैं। अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 31 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार यह लोग राहगीरों को निशान बनाते थे। पहले केवाईसी एवं आवदेन के नाम पर मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करते थे और फिर लोगों के अकाउंट से रुपये ट्रांसफर कर लेते थे।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार घटना 26 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:45 बजे की है, जब भांगड़ थाने के पुलिस कर्मी गश्त पर थे। नालमुड़ी स्थित डीआरओ कार्यालय के पास हंगामा देखकर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां घटकपुकुर निवासी विश्वनाथ सरकार (40 वर्ष) ने शिकायत की कि दो व्यक्ति बैंक अधिकारी बनकर उनके साथ ठगी कर रहे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार, 31 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 2:10 बजे आरोपित विशाल मलिक और पुलक सरकार ने अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश रची। उन्होंने खुद को बैंक अधिकारी बताकर लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड देने का लालच दिया। आरोपितों ने पीड़ित से क्रेडिट कार्ड ले लिया और उनका मोबाइल लेकर कार्ड से 97,267 रुपये की रकम अपने लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर कर दी। इस तरह पीड़ित को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया।
मौके पर ही पीड़ित ने दोनों आरोपितों की पहचान की। पूछताछ में आरोपितों ने अपराध कबूल कर लिया। उन्हें थाने लाया गया, जहां लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जांच में दस्तावेज जुटाए गए और 26 दिसंबर को दोनों को गिरफ्तार कर बारुईपुर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठगी के बढ़ते मामलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। बैंक अधिकारी बनकर आने वाले संदिग्धों से व्यक्तिगत जानकारी या ओटीपी साझा न करें।