कोलकाता सिटी

भगवान महावीर स्तंभ निर्माण की घोषणा को दिया गया मूर्त रूप

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : जीतो द्वारा आयोजित 9 अप्रैल 2025 को "विश्व नवकार मंत्र दिवस" के पावन उपलक्ष्य में, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक घोषणा करते हुए अपने कोटे से एक भव्य भगवान महावीर स्तंभ के निर्माण की घोषणा को मूर्तरूप देने के लिए अहम् कदम उठाया। इस परियोजना को साकार रूप देने हेतु दिनेश जैन गंगवाल, प्रदीप पटुआ, नरेंद्र बरड़िया, चंद्रेश मेघाणी चारों संयोजकों तथा प्रमुख समाजसेवी निर्मल बिंदायका ने मिलकर कोलकाता नगर निगम कार्यालय में 70 नंबर वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम के एमएमआईसी असीम बोस की उपस्थिति में, नगर निगम आयुक्त धवल जैन, डीजी सिविल तथा बोरो 8 के सहायक अभियंता के साथ इस संकल्पना पर विस्तृत चर्चा की।

समस्त टीम ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया, जिसके पश्चात स्ट्रक्चरल इंजीनियर संजीव पारेख के कार्यालय में जाकर डिजाइन को अंतिम रूप प्रदान किया गया। निर्माण हेतु जो स्थान निर्धारित किया गया है, वह "अहिंसा भवन" के ठीक सामने, 53 नंबर, जस्टिस चंद्र माधव लेन स्थित एक प्रमुख इमारत के सामने के क्षेत्र पर है। यह स्थल न केवल अत्यंत उपयुक्त है, बल्कि आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनने की संभावनाओं से परिपूर्ण भी है। यह भगवान महावीर स्तंभ न केवल जैन धर्म की महान विरासत और नवकार मंत्र की शांति भावना का प्रतीक बनेगा, बल्कि समाज में सद्भाव, नैतिकता और आंतरिक शांति का संदेश भी फैलाएगा।

SCROLL FOR NEXT