कोलकाता सिटी

साइबर ठगी के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

कोलकाता : साइबर ठगी के मामले में वांछित चार अभियुक्तों को बेंगलुरु पुलिस ने कोलकाता के आनंदपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रंजित आर. एस. (37), अकरण आर. नाथन, जोएल जीवराज कारकड़ा (30) और आशीष रविंद्र नाथन (34) है। इनमें रंजित बेंगलुरु का निवासी है। अन्य तीनों अभियुक्त गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर ठगी की थी। सभी अभियुक्त बेंगलुरु और अहमदाबाद में हुई साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं में शामिल थे और पुलिस से बचने के लिए पिछले दो दिनों से कोलकाता में छिपे हुए थे। इसी बिच पुलिस को सूचना मिली की अभियुक्त कोलकाता में छिपे हुए हैं। जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने कोलकाता पुलिस से संपर्क किया और मंगलवार की रात आनंदपुर थाना इलाके में तलाशी अभियान चलाकर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

SCROLL FOR NEXT