सांकेतिक फोटो 
कोलकाता सिटी

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

हुगली : बंडेल इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। मृत युवक की पहचान कैलास नगर निवासी सैकत मुखर्जी (30) के रूप में हुई है, जो रोज़ की तरह साइकिल से काम पर जा रहा था। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना बंडेल के व्यू पार्क के समीप उस समय हुई, जब सड़क किनारे एक लॉरी खड़ी थी। सैकत मुखर्जी जब उस खड़ी लॉरी के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश उसी समय पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी लॉरी युवक के ऊपर चढ़ गई। लॉरी का पिछला पहिया सैकत के शरीर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा इतना भयावह था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात भी बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और ट्रैफिक विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में शामिल लॉरी को जब्त कर लिया। साथ ही लॉरी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा स्थित इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से मांग की है कि व्यस्त इलाकों में खड़ी भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इलाके में इस घटना को लेकर गहरा मातम पसरा हुआ है।

SCROLL FOR NEXT