सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दक्षिणदारी के पास वीआईपी रोड और साल्टलेक कनेक्टर पर बन रहे नये बेली ब्रिज पर काम में तेजी है। सबकुछ समय पर हुआ तो अगले महीने तक इस बेली ब्रिज की शुरूआत हो जायेगी। केएमडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 42 मीटर लंबे बेली ब्रिज के ट्रस ढांचे को स्थापित करना शुरू कर दिया है। बेली ब्रिज का मुख्य भार वहन करने वाला ऊपरी ढांचा का काम चल रहा है। इस काम में करीब सप्ताहभर का समय लग सकता है। इस ढांचा को लगाकर उसके बाद लाेड टेस्टिंग करना अनिवार्य है। उनके बाद फाइनल टेस्टिंग रिपोर्ट के बाद ही इस बेली ब्रिज को यातायात के लिए चालू किया जायेगा।
पहली बार बेली ब्रिज के लिए मॉड्यूलर स्टील संरचना
अधिकारियों के अनुसार, यहां पहली बार बेली ब्रिज के लिए मॉड्यूलर स्टील संरचना का उपयोग किया जा रहा है। यह तकनीक न केवल मजबूत और टिकाऊ है, बल्कि कम समय में निर्माण पूरा करने में भी सहायक होती है। दोनों ओर बनाई जा रही सुरक्षा दीवारें सड़क की सतह के समानांतर होंगी जो सुरक्षा के लिए बेहद ही अहम माना जा रहा है। यह दक्षिणदारी बेली ब्रिज दो तरफा होगा। दोनों ओर से आवागमन हो सकेगा।
1. बेली ब्रिज की लंबाई : 42.672 मीटर और चौड़ाई 7.5 मीटर
2. यातायात व्यवस्था : बेली ब्रिज पर दोनों ओर से
3. संभावित शुरूआत : अगले महीन से
4. लाभ : ट्रैफिक दबाव में कमी आयेगी। साल्टलेक, वीआईपी रोड व आसपास क्षेत्रों में अवागमन आसानी से हो सकेगा।