कोलकाता : पाकिस्तान क्रिकेटर बाबर आजम, इमाम उल हक के साथ दोपहर में साउथ सिटी मॉल गए थे। उन्होंने ज़ारा और अन्य फैशन परिधान दुकानों में खरीदारी में समय बिताया। इसके साथ ही वे साड़ी खरीदने साउथ सिटी की तीसरी मंजिल पर स्थित सोच में पहुंचे जहां उन्होंने कई कपड़े देखें व सनग्लास हट जाकर सनग्लासेस भी देखें।