कोलकाता सिटी

कोलकाता में मदद के बहाने वृद्धा का एटीएम कार्ड बदलकर ठगे 1.50 लाख

पूर्व जादवपुर के मुकुंदपुर इलाके की घटना

कोलकाता : महानगर में मदद करने के बहाने एक वृद्धा का एटीएम कार्ड बदलकर उसके अकाउंट से 1.50 लाख रुपये निकाल लिये गये। घटना को लेकर मुकुंदपुर की रहनेवाली आलोकनंदा सेनुगुप्त ने पूर्व जादवपुर थाना और स्थानीय साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित वृद्धा ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार की सुबह वह स्थानीय एक सरकारी बैंक की एटीएम से 9 हजार रुपये निकालने के लिए पहुंची थी। आरोप है कि जब वृद्धा एटीएम से रुपये निकाल रही थी तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उसे मशीन से फास्ट कैश का ऑप्शन चयन करने के लिए कहा था। उक्त ऑप्शन के जरिए महिला ने 6 हजार रुपये निकाल लिये। इसके बाद वह अपना एटीएम कार्ड लेकर घर चली आयी। वृद्धा के अनुसार शाम को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके अकाउंट से किसी ने 10 हजार रुपये निकाल लिये हैं। इसके बाद उनके अकाउंट से करीब 1.50 लाख रुपये निकाल लिये गये। पीड़ित वृद्धा ने जांच में पाया कि एटीएम के अंदर मदद के बहाने व्य‌क्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया था। ऐसे में ठगी का अहसास होने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT