कोलकाता : गार्डनरिच थाने की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शाहिनूर रहमान फकीर (25), शेख राहुल (20), शेख असफाक (18), आशिक मिस्त्री (19), शेख शाहिद कादरी (20), शेख अलीमुद्दीन (21) और शेख फिरोज (20) हैं। अभियुक्तों के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड में किया जा रहा था। बुधवार को सातों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 2 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में बेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ युवक ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल होने वाले एटीएम कार्ड सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके में नजरदारी बढ़ा दी। गत 22 जुलाई की दोपहर करीब 3.15 बजे गार्डनरिच थानांतर्गत तारातल्ला रोड पर ‘क्लीन सिटी वेस्ट कम्पैक्टर स्टेशन’ के पास पुलिस ने एक लाल रंग की कार को संदिग्ध अवस्था में देखा। कार में चार युवक शाहिनूर, राहुल, असफाक और आशिक मिस्त्री सवार थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से एक ग्रे रंग का बैकपैक बरामद किया, जिसमें अलग-अलग बैंकों के कई एटीएम कार्ड रखे हुए थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि ये एटीएम कार्ड ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे थे। अभियुक्तों का उद्देश्य इन कार्डों को दूसरों को पैसे लेकर सौंपने का था।
पुलिस ने मौके पर ही चारों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पुलिस को जिन लोगों को ये कार्ड सौंपे जाने थे, उनकी जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने शाम करीब 5:45 बजे हावड़ा के शिवपुर थाना इलाके में स्थित एक मॉल के सामने से तीन और युवकों शाहिद, अलीमुद्दीन और फिरोज को गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्त ओडिशा के भद्रक के निवासी हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने गोलाबाड़ी थानांतर्गत किंग्स रोड स्थित निर्मल होटल में छापेमारी की, जहां से कुछ और एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किये गये। पुलिस का अनुमान है कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर ऑनलाइन फ्रॉड में शामिल है और देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस सातों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।