कोलकाता : भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की प्रधानमंत्री की अपील के बीच पश्चिम बंगाल के युवा उद्यमी सुबोध छाजेड़ अपने ब्रांड एस्योर के साथ घरेलू उपकरणों के बाजार में तहलका मचा रहे हैं। हुगली के सुगंधा मोर (चुचुड़ा) में स्थित उनकी अत्याधुनिक फैक्ट्री गुणवत्तापूर्ण और किफायती उत्पादों के साथ बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। आज का उपभोक्ता आधुनिक तकनीक से बने टिकाऊ और किफायती उत्पादों को प्राथमिकता देता है। एस्योर ब्रांड ने इस मांग को समझते हुए किलर, चैंपियन और प्रिंस सीरीज के मिक्सर ग्राइंडर, ट्रिप्लाई स्टेनलेस स्टील जार, इंडक्शन चूल्हा, प्रेशर कुकर, एयर प्यूरीफायर, एयर फ्रायर, इलेक्ट्रिकल केतली, पंखा और कूलर जैसे उत्पादों की नई श्रृंखला बाजार में उतारी है। खासकर आगामी पूजा और दीपावली के त्योहारी सीजन को लक्ष्य करते हुए ये उत्पाद उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तैयार हैं।
मेक इन इंडिया का सिरमौर
सुबोध छाजेड़ का सपना है कि एस्योर देश का सर्वश्रेष्ठ घरेलू उपकरण निर्माता बने। उनकी दो लाख वर्ग फुट की फैक्ट्री में अनुसंधान और विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि विदेशी ब्रांडों को पीछे छोड़कर स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाए। छाजेड़ ने एक साक्षात्कार में कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हर भारतीय घर में एस्योर के उत्पाद हों, जिन पर हमें गर्व हो।"
पश्चिम बंगाल जैसे उद्योग-विमुख माने जाने वाले क्षेत्र में एस्योर की सफलता छाजेड़ की दूरदर्शिता और अथक मेहनत का प्रमाण है। विगत दो दशकों में अभिनव प्रचार और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के दम पर उन्होंने एक ऐसा उपभोक्ता वर्ग तैयार किया है, जो एस्योर को सर्वश्रेष्ठ मानता है।
आगामी त्योहारों के लिए एस्योर ने अपनी नई उत्पाद श्रृंखला को बाजार में उतारना शुरू कर दिया है। मिक्सर ग्राइंडर और नॉन-स्टिक उपकरणों की बढ़ती मांग से उत्साहित छाजेड़ का कहना है कि उनकी कंपनी "मेक इन इंडिया" के मिशन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।