कोलकाता सिटी

हल्दिया से कारतूस लेकर धर्मतल्ला पहुंचा था तस्कर!

धर्मतल्ला से गिरफ्तार हथियार तस्कर को 4 जून तक पुलिस हिरासत

कोलकाता : रविवार की दोपहर धर्मतल्ला बस स्टैंड से भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों को महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार अभियुक्त ने बताया कि वह हल्दिया से कारतूस की खेप लेकर कोलकाता पहुंचा था। कारतूस की डिलिवरी करने के एवज में उसे मोटी रकम देने की बात कही गयी थी। इधर, सोमवार को अभियुक्त रामकृष्ण मांंझी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 4 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सरकारी अभियोजक ने कहा कि वे अवैध हथियारों की तस्करी करने आये थे। इसके पीछे राज्य और राज्य के बाहर एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है। इस गिरोह का पता लगाया जाना चाहिए। जांच के लिए गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जरूरत है। इस बीच, गिरफ्तार व्यक्ति के वकील शेख वसीम अख्तर ने तर्क दिया कि बरामद कारतूस को युवक डिलीवरी करने के लिए आया था। गिरफ्तार किये गये गांव के लड़के को इस बारे में कुछ भी पता नहीं था। वह पेशे से ड्राइवर है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने गिरफ्तार व्यक्ति को 4 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। यहां उल्लेखनीय है कि रविवार की दोपहर कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक युवक को पकड़ा था। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 120 कारतूस बरामद किये गये थे।


SCROLL FOR NEXT