कोलकाता : आनंदपुर थानांतर्गत नोनाडांगा रोड से भारी संख्या में अवैध हथियार के साथ एक महिला सहित दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अजीज मोल्ला (36) और मोयना माझी (32) है। इनमें से अजीज हुगली के पांडुआ और मोयना बर्दवान के केतुग्राम की रहनेवाली है। कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों ने अभियुक्तों के पास से 11 सिंगल शटर बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग महानगर में अवैध हथियार की खेप लेकर आ रहे हैं। उसे ईएण बाइपास इलाके में किसी को सप्लाई करने की योजना है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आनंदपुर और आसपास के इलाके में नजरदारी बढ़ा दी। रविवार की दोपहर एक महिला और पुरुष को संदिग्ध स्थिति मे बैग लेकर नोनाडांगा रोड से जाते देख एसटीएफ अधिकारियों ने उन्हें रोका। दोनों के बैग की तलाशी लेने पर उनके पास से 11 सिंगल शटर बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों उक्त हथियार किसी दूसरी जगह से बेचने के लिए लेकर आये थे। फिलहाल दोनों से पूछताछ कर अधिकारी पता गा रहे हैं वे कहां से हथियार लेकर आये थे। यहां उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था।