काेलकाता : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का केस करने की खुली चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री के हालिया बयानों से आहत शुभेंदु अधिकारी पहले ही अपने वकील के माध्यम से उन्हें कानूनी नोटिस भेज चुके थे लेकिन तय समय-सीमा के भीतर कोई जवाब नहीं मिलने के बाद अब उन्होंने सीधे अदालत का रुख करने का संकेत दिया है।
शुभेंदु अधिकारी के मुताबिक, उन्होंने पिछले सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मानहानि की नोटिस भेजी थी, जिसमें 12 घंटे के भीतर उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के ठोस सबूत पेश करने की मांग की गई थी। हालांकि, निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बावजूद मुख्यमंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने लिखा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री को उनके वकील द्वारा भेजी गयी मानहानि नोटिस का जवाब देना समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने दावा किया कि समय-सीमा खत्म हो चुकी है और मुख्यमंत्री के रवैये से यह साफ हो गया है कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार और मनगढ़ंत हैं। शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि कोयला घोटाले में उनका नाम घसीटना केवल राजनीतिक दुर्भावना का नतीजा है और इन आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं है। इसी कारण मुख्यमंत्री कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं। विपक्ष के नेता ने साफ शब्दों में कहा कि अब मुख्यमंत्री को अदालत में कानूनी नतीजों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।