Amit Shah Amit Shah
कोलकाता सिटी

शाह का बंगाल मिशन : आज कोलकाता में बैठकें, फिर काली मंदिर में पूजा

आज शाह का कार्यक्रम

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह अपने तीन दिवसीय बंगाल दौरे के अंतिम दिन बुधवार को कोलकाता में अहम संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे उत्तर कोलकाता के प्रसिद्ध ठंठनिया काली मंदिर में माता काली के दर्शन और पूजा भी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव की संभावना को देखते हुए अमित शाह का यह दौरा भाजपा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। दौरे के दौरान वह पार्टी की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने और संगठन व कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर फोकस कर रहे हैं।

आज का पूरा कार्यक्रम

सुबह 11:30 बजे : एक होटल में भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

दोपहर 1:45 बजे : साइंस सिटी ऑडिटोरियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

शाम 3:30 बजे : ठंठनिया काली मंदिर में पूजा-अर्चना

इसके बाद : नई दिल्ली के लिए रवाना

बंगाल में शाह का अलग अंदाज

मंगलवार को कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह का एक अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “कोई जल्दबाजी मत करना, मैं समय लेकर आया हूं।” वहीं, बातचीत के अंत में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अब सवाल फैब्रिकेट हो रहे हैं।” शाह के ये पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। भाजपा की नजर बंगाल में सत्ता परिवर्तन पर टिकी है और ऐसे में अमित शाह का यह दौरा आने वाले चुनावी समीकरणों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT