कोलकाता सिटी

चलताबागान से स्कूटी चुराने के आरोप में एक गिरफ्तार

कोलकाता : अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानांतर्गत चलताबागान इलाके से स्कूटी चुराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम राजीव सिंह है। सोमवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले चलताबागान इलाके से एक स्कूटी चुरा ली गयी थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर अभियुक्त को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस को जांच में पता चला है कि अभियुक्त ने आसनसोल और दुर्गापुर से कई बाइक और स्कूटी चुरायी है। फिलहाल पुलिस दोनों ही घटनाओं की जांच कर रही है।


SCROLL FOR NEXT