कोलकाता : आनंदपुर थानांतर्गत गुलशन कॉलोनी में सोमवार की सुबह पाइपलाइन मरम्मत का काम कर रहे कोलकाता नगर निगम के कर्मचारियों पर धारदार हथियार और लाठी से हमला किया गया। आरोप है कि हमलावरों ने जेसीबी मशीन में भी तोड़फोड़ की। आरोप है कि हमलावर बोरों में बम और धारदार हथियार लेकर पहुंचे थे और इलाके में जमकर उत्पात मचाया। घटना के खिलाफ केएमसी की ओर से थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है। वार्ड 108 के पार्षद और बोरो चेयरमैन सुशांत घोष ने कहा कि हमलावर बीती रात से ही इलाके में घात लगाए बैठे थे। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन का काम कर रहे श्रमिकों से जबरन पैसे मांगे गए और जब उन्होंने देने से मना कर दिया तो उनके साथ मारपीट की गई। पार्षद ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब गिरोह के लोगों ने इलाके में इस तरह की हरकत की हो। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी वे लोग इलाके में मारपीट की घटना में संलिप्त रहे हैं। पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, मैंने खुद कई बार पुलिस को इस बारे में पत्र लिखे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर मूल रूप से तपसिया इलाके के रहने वाले हैं लेकिन गुलशन कॉलोनी में आकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। घटना को लेकर मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि केएमसी के किसी कर्मचारी पर हमला करना उन पर हमला करना है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर केएमसी की तरफ से स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है।