सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मंगलवार को कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया। मंगलवार सुबह इस धमकी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों और सुरक्षा बलों में हड़कंप मचा दिया। यह मेल एयरपोर्ट के पीजीओ ( पब्लिक ग्रिवांस ऑफिसर) मेलबॉक्स में आई थी, जिसे सुबह देखा गया। मेल में उल्लेख किया गया था कि “ कोलकाता एयरपोर्ट के रेस्टरूम / पाइपलाइन में पाइप बम ब्लास्ट किया जाएगा ।” मेल सामने आने के तुरंत बाद इसे बीटीएसी (बम थ्रेट एसेसमेंट कमेटी) ग्रुप में साझा किया गया और एयरपोर्ट निदेशक कार्यालय में बैठक बुलाई गई।
बैठक में एयरलाइंस, पुलिस, बीसीएएस, कस्टम, डीजीसीए, बीडीएस, बीओआई सभी संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मंगलवार की सुबह करीब 10.42 बजे इस धमकी को ‘गैर-विशिष्ट (नॉन स्पेसिफिक)’ करार दिया गया। एक वरिष्ठ हवाई अड्डा अधिकारी ने बताया, "हाईजैकिंग विरोधी उपाय सक्रिय किए गए, जिसमें सामान जांच बिंदुओं पर 20% से अधिक रैंडम जांच में वृद्धि की गई। कार्गो प्रवेश द्वारों और हवाई क्षेत्र के गेटों पर सशस्त्र गार्ड तैनात किए गए, जबकि रात भर स्क्रीनिंग और कार्गो बिंदुओं पर जांच जारी रही। मानव और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी को भी बढ़ाया गया तथा त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्विक रिएक्शन टीमें) तैनात किए गए।" बिधाननगर कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "कठोर तलाशी के बावजूद हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हम ईमेल के स्रोत का पता लगाने और प्रेषक का पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस की जांच कर रहे हैं। धमकी के बाद बम थ्रेट ड्रिल के तहत पूरा ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई :
• सभी एंट्री प्वाइंट्स – डिपार्चर, स्टाफ गेट, ऑपरेशन गेट और सिटी साइड पर कड़ा प्रवेश नियंत्रण लागू किया गया है।
• एंटी हाइजैकिंग उपाय तेज किए गए हैं।
• बॉडी एंड बैगेज चेकिंग पॉइंट्स पर 20% ज्यादा जांच की जा रही है।
• कार्गो एरिया और एयरसाइड गेट्स पर भी अतिरिक्त सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
• रातभर निगरानी की गयी और स्क्रीनिंग व पेट्रोलिंग लगातार बढ़ा दी गई है।
• इलेक्ट्रॉनिक और सीसीटीवी सर्विलांस को भी सघन किया गया है।