कोलकाता सिटी

काठमांडू के लिए 11 महीने बाद फिर शुरू होगी सीधी उड़ान

1 सितंबर से बुद्धा एयर की सेवा

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : लगभग 11 महीने के अंतराल के बाद, कोलकाता और नेपाल की राजधानी काठमांडू के बीच सीधी उड़ान सेवा फिर से शुरू होने जा रही है। नेपाल की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन, बुद्धा एयर, 1 सितंबर से कोलकाता में अपनी उड़ानें शुरू करेगी। यह एयरलाइन, जो 18 एटीआर टर्बोप्रॉप क्षेत्रीय विमानों का संचालन करती है, कोलकाता-काठमांडू मार्ग पर 70 सीटों वाला एटीआर 72-500 विमान तैनात करेगी।उड़ानें सप्ताह में चार दिनबुद्धा एयर सप्ताह में चार दिन - मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को उड़ानें संचालित करेगी। इससे पहले, बुद्धा एयर ने मई से दिसंबर 2019 तक कोलकाता के लिए उड़ानें संचालित की थीं, लेकिन कम यात्री संख्या और कोविड-19 महामारी के प्रभाव के कारण इन्हें बंद कर दिया गया था।

पहले भी थीं उड़ानें

पहले एयर इंडिया सप्ताह में चार दिन काठमांडू और कोलकाता के बीच उड़ानें संचालित करती थी, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में इसने अपनी सेवाएं निलंबित कर दी थीं। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस मार्ग पर मार्च में सेवा शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन इसे टाल दिया गया।

बुद्धा एयर का भारत में दूसरा गंतव्य

कोलकाता बुद्धा एयर का भारत में दूसरा गंतव्य है। यह एयरलाइन पिछले एक दशक से वाराणसी के लिए उड़ानें संचालित कर रही है। बुद्धा एयर ने अक्टूबर 1997 में नेपाल में अपनी शुरुआत की थी, जब इसने 16 यात्रियों को माउंट एवरेस्ट तक ले जाकर वापस लाया था। वर्तमान में यह 16 एटीआर 72-500 और दो एटीआर 42-320 विमानों के साथ प्रतिदिन 160 उड़ानें संचालित करती है, जो नेपाल में काठमांडू, पोखरा, भरतपुर और जनकपुर सहित 15 गंतव्यों को जोड़ती हैं।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय समिति सदस्य अनिल पंजाबी ने कहा कि इस उड़ान की शुरुआत से पूर्वी भारत से नेपाल के लिए पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, "यह उन लोगों के लिए एक बार-बार आने वाला गंतव्य है, जिनके परिवार दोनों देशों में हैं, साथ ही कैसीनो में रुचि रखने वालों के लिए भी। यात्रा के लिए केवल सरकारी पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी की आवश्यकता होती है।" हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल में 500 रुपये के भारतीय नोट स्वीकार नहीं किए जाते।

उड़ान निरंतरता पर जोरट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय समिति सदस्य मानव सोनी ने कहा कि बुद्धा एयर को अपनी उड़ानों को भरने में कोई कठिनाई नहीं होगी, लेकिन निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "उड़ान रद्द होने से यात्रियों का विश्वास प्रभावित हो सकता है।"यह नई उड़ान सेवा कोलकाता और काठमांडू के बीच यात्रा को आसान बनाएगी और दोनों क्षेत्रों के बीच पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगी।

SCROLL FOR NEXT