कोलकाता : पाटुली थाना इलाके में एक समलैंगिक डेटिंग ऐप से दोस्ती के बहाने उसका अश्लील वीडियो बनाने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। घटना को लेकर पीड़ित युवक ने पाटुली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ऐप के जरिए अभियुक्त और उसके साथियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता युवक बाघाजतीन इलाके का रहने वाला है। एक समलैंगिक डेटिंग ऐप पर उसकी पहचान एक व्यक्ति से हुई थी। आरोप है कि व्यक्ति युवक पर मिलने का दबाव बना रहा था। मिलने के लिए लगातार दिए जा रहे दबाव में आकर युवक उससे मिलने के लिए राजी हो गया। वह व्यक्ति से मिलने के लिए बालीगंज स्टेशन पहुंचा। आरोप है कि व्यक्ति युवक को अपने घर ले जाने का झांसा देकर स्टेशन के पास ही एक परित्यक्त मकान में ले गया।
घर के अंदर ले जाकर व्यक्ति ने युवक के साथ कथित अश्लील हरकतें की। इसी दौरान उसके कुछ साथी भी वहां आ गए और उन्होंने मोबाइल से युवक का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जब युवक ने इसका विरोध किया तो अभियुक्तों ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। हालांकि, बाद में मोबाइल का एसडी कार्ड निकाल कर उन्होंने मोबाइल लौटा दिया। आरोप है कि अभियुक्तों ने युवक से 20 हजार रुपये की मांग की। उन्होंने धमकी दी कि अगर वह रुपये नहीं देगा तो वह उसका वीडियो वायरल कर देंगे। किसी तरह वहां से छूटकर युवक जब अपने घर पहुंचा तो उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की सलाह पर उसने पाटुली थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस डेटिंग ऐप के जरिए अभियुक्तों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।