कोलकाता सिटी

16 नवंबर से एक नई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन कोलकाता से भरेगी उड़ान

बैंकॉक सेक्शन में 6 वीं एयरलाइंस

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोलकाता से 16 नवंबर से एक नई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन उड़ान भरने वाली है। वियतनाम की कम लागत वाली एयरलाइन की थाईलैंड शाखा ‘वियतनजेट थाईलैंड’ बैंकॉक से कोलकाता के लिए उड़ान शुरू करेगी। यह कोलकाता से बैंकॉक को जोड़ने वाली छठी एयरलाइन होगी और इसके साथ दोनों शहरों के बीच कुल साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 36 हो जाएगी। ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के चेयरमैन व एयरकॉम ट्रैवेल्स के डायरेक्टर अंजनी धानुका ने बताया कि वियतनजेट थाईलैंड सप्ताह में चार दिन उड़ान संचालित करेगी। हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार की रात को इसकी फ्लाइट कोलकाता में रात 11.20 बजे उतरेगी और मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार के तड़के 12.20 बजे वापसी की उड़ान रवाना होगी। इस रूट के लिए बुकिंग 17 जुलाई से शुरू हो जाएगी। एयरलाइन इस सेवा के लिए एयरबस ए 320-200 विमान का उपयोग करेगी, जिसमें 180 सीटें हैं और सभी इकॉनमी क्लास में होंगी।

यह एयरलाइन की भारत में तीसरी सेवा होगी

यह एयरलाइन की भारत में तीसरी सेवा होगी। अभी यह मुंबई और बैंकॉक के बीच उड़ान चला रही है और हाल ही में मुंबई-फुकेट रूट की भी घोषणा की है। ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य अनिल पंजाबी ने कहा, “कोलकाता और बैंकॉक के बीच उड़ानों की मजबूत मांग है। नई एयरलाइन यात्रियों को अधिक विकल्प देगी और किराए को भी संतुलित रखने में मदद करेगी।” ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेशनल एग्जीक्यूटिव सदस्य मानव सोनी ने कहा, “2026 के अंत तक भारतीय यात्रियों को थाईलैंड में वीज़ा-मुक्त प्रवेश मिलने से यह सेवा अंतिम समय की यात्रा, लंबे वीकेंड पर घूमने और किफायती यात्रा के लिहाज से फायदेमंद साबित होगी।” सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन शुरुआत के कुछ महीनों में यात्री भार और राजस्व का मूल्यांकन करेगी और उसके आधार पर सेवा को दैनिक बनाए जाने पर फैसला लेगी। फिलहाल इंडिगो, थाई एयरवेज, भूटान एयरलाइंस, थाई एयरएशिया और लायन एयर कोलकाता-बैंकॉक मार्ग पर उड़ान भर रही हैं। इसके अलावा, इंडिगो की कोलकाता-फुकेत के बीच भी दैनिक सेवा उपलब्ध है।

SCROLL FOR NEXT