सांकेतिक फोटो  
कोलकाता सिटी

जन्मदिन पर आईफोन न मिलने से दसवीं के छात्र ने की खुदकुशी

परिवार टूटा, इलाके में शोक की लहर

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

बारुईपुर : जन्मदिन पर माता-पिता द्वारा आईफोन न खरीदे जाने से आहत दसवीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र दीपांजन दास ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कुलतली थाना क्षेत्र के गोपालगंज ग्राम पंचायत अंतर्गत शांकीजाहान इलाके की है। दीपांजन निमपीठ आश्रम स्कूल का छात्र था। परिवार की आर्थिक स्थिति सीमित होने के बावजूद उसने जन्मदिन पर आईफोन की जिद की थी, जिसे माता-पिता ने अस्वीकार कर दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दीपांजन के पिता भास्कर दास प्रवासी मजदूर हैं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने कड़ी मेहनत से 32,000 रुपये बचाकर बेटे को एक एंड्रॉयड फोन खरीदा था। लेकिन दीपांजन आईफोन की चाहत में था। जन्मदिन के दिन माता-पिता की असमर्थता देख वह गहरे अवसाद में चला गया। परिवार का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से वह ठीक से खाना नहीं खा रहा था, चुपचाप रहता था और अक्सर कमरे में अकेला बैठा रहता। घटना वाले दिन दीपांजन अपनी दीदी के घर गया था। लंबे समय तक उसे न देखकर परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन करने पर कमरे में उसका शव फंदे से लटका मिला। चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उसे कुलतली ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पड़ोसियों ने बताया कि दीपांजन पढ़ाई में होशियार और मिलनसार था। वह हमेशा मुस्कुराता रहता था। कभी किसी से झगड़ा नहीं किया। उसकी अचानक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्कूल के साथी और शिक्षक भी सदमे में हैं। एक पड़ोसी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है जैसे हमारा अपना बच्चा चला गया। फोन के लिए जान दे देना समझ से परे है।’’ परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो रही हैं। पिता काम छोड़कर घर लौट आए हैं। कुलतली पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहन पड़ताल कर रही है। साथ ही, मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर ग्रामीणों में जागरूकता की जरूरत बताई जा रही है।

SCROLL FOR NEXT