कोलकाता : सहेज कर रखी गई शौकिया रेड वाइन की 8 बोतलें अचानक घर से गायब हो गईं। काफी तलाश करने के बाद भी लाखों रुपये की कीमत वाली इन बोतलों का जब कोई सुराग नहीं मिला, तो आखिरकार पुलिस की शरण लेनी पड़ी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना करया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुसदय दत्त रोड स्थित एक आवास की है। यहां से कुल आठ प्राचीन रेड वाइन की बोतलें चोरी हो जाने की शिकायत शुक्रवार दोपहर दर्ज कराई गई। शिकायत घर की देखरेख करने वाले एक कर्मचारी ने दर्ज कराई है। पुलिस का मानना है कि यह किसी ‘शौकीन’ चोर का काम हो सकता है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चोरी गई प्रत्येक वाइन की बोतल कई दशकों पुरानी है और शिकायतकर्ता के अनुसार इनकी कुल बाजार कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है। शिकायतकर्ता मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह का निवासी है और गुरुसदय दत्त रोड स्थित उक्त घर में घरेलू कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि मकान मालिक परिवार सहित ऊपर के हिस्से में रहते हैं, जबकि बेसमेंट को विभिन्न पारिवारिक कार्यक्रमों, आयोजनों और बैठकों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं पर आठों रेड वाइन की बोतलें सुरक्षित रखी गई थीं। शिकायत के अनुसार, नवंबर के पहले सप्ताह में बेसमेंट में एक पारिवारिक आयोजन हुआ था। कार्यक्रम के बाद परिवार के कुछ सदस्यों ने वाइन की बोतलें दिखाते हुए घर की मुख्य सहायिका को स्पष्ट निर्देश दिया था कि बिना अनुमति कोई भी इन बोतलों को न छुए। इसके बाद उस कमरे को ताला बंद कर दिया गया था। चालू महीने में जब मकान मालिक वापस आए, तो उसी समय वहां वाइन की बोतलें नजर नहीं आईं। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरी की परिस्थितियों तथा संभावित आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।