कोलकाता सिटी

मुर्शिदाबाद हिंसा में शामिल 6 अभियुक्त ओडिशा से गिरफ्तार

विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटना में शामिल थे अभियुक्त

कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा की घटनाओं की जांच कर रही एसआईटी के सदस्यों ने ओडिशा से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी को ओडिशा के झारसुगुड़ा इलाके से पकड़ा गया है। सीआईडी सूत्रों के अनुसार कि शमशेरगंज, जाफराबाद और जंगीपुर के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटनाओं को लेकर दर्ज 100 से अधिक एफआईआर की जांच में उन्हें पता चला कि कुछ अभियुक्त हिंसा की घटनाओं के बाद भागकर ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक गुप्त ठिकाने में छिपे हुए हैं। इस जानकारी के बाद एसआईटी की एक टीम ओडिशा के लिए रवाना हुई। सोमवार दोपहर को स्थानीय पुलिस की मदद से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एसआईटी के सदस्यों ने ओडिशा से जिन छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है, उनमें दो ऐसे आरोपित हैं, जिनके पिता जियाउल शेख को मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में हुए पिता-पुत्र की हत्या की घटना में हाल ही में एसआईटी के सदस्यों ने गिरफ्तार किया है। सीआईडी सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों अभियुक्तों की हत्या की घटना में कोई भूमिका थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।


SCROLL FOR NEXT