विधाननगर : लेक टाउन थाना क्षेत्र में रविवार की शाम तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। आरोप है कि बाइक सवारों ने पुलिस वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गये। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक घटना 2 नवंबर की शाम लगभग 5 बजे की है। उस समय लेक टाउन थाने के सब-इंस्पेक्टर बिप्लब कुमार रॉय अपने दल के साथ लाइम-1 ईवनिंग आरटी मोबाइल ड्यूटी पर थे। वे वीआईपी रोड पर दमदम पार्क बायोडायवर्सिटी पार्क के पास गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि करीब 40 से 50 बाइक कोलकाता की दिशा से एयरपोर्ट की ओर तेज गति से आ रही हैं। बाइक सवार जोर-जोर से हॉर्न बजा रहे थे और उनके साइलेंसर में अवैध रूप से बदलाव किया गया था, जिससे असहनीय शोर हो रहा था। पुलिस ने जब बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें सफलता मिली। लेकिन इसके बाद बाइक सवारों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पुलिस ने विरोध किया, तो बाइक सवारों ने कॉन्स्टेबल राजीव माजी पर हमला कर दिया। उन्हें बचाने के लिए एसआई बिप्लब रॉय, एलसी पॉली बर्मन और आरटी मोबाइल के चालक शुभंकर दास आगे आए, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में चालक शुभंकर दास को सिर और नाक पर गंभीर चोटें आयीं। उन्हें तुरंत डैफोडिल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कॉन्स्टेबल राजीब माजी और एलसी पॉली बर्मन को भी चोटें आयी हैं।
हमलावरों ने पुलिस की आरटी मोबाइल कार में भी तोड़फोड़ की। कार के दरवाजे, शीशे, इंडिकेटर स्विच और हेडलाइट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं, उन्होंने चालक शुभंकर दास का मोबाइल फोन भी छीन लिया और भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी बाइक सवारों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।