कोलकाता : ठाकुरपुकुर थानांतर्गत डीएच रोड स्थित मकान से एक युवक के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार पांच अभियुक्तों को अदालत ने 4 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अभियुक्तों के नाम विश्वजीत सिंघा, गौतम प्रधान, पायल प्रधान, भवानी सिंघा और मिलन हाती हैं। इनमें से मिलन पेशे से ऑटो ड्राइवर है। वहीं बाकी अभियुक्त पूर्व मिदनापुर के महिषादल के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के कब्जे से सौमेन प्रधान (21) को सुरक्षित उद्धार कर लिया गया है। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल ऑटो को भी जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार महिषादल की रहनेवाली एक महिला ने अपने गांव के कई लोगों से करीब 5 लाख रुपये का ऋण लिया था। आरोप है कि बीते कुछ महीने से वह लोगों के ब्याज नहीं दे रही थी और फिर वह जोका इलाके में आकर रहने लगी। आरोप है कि कई महीने बाद भी महिला द्वारा कर्ज के तौर पर लिये गये रुपये नहीं लौटाने पर लेनदार गुरुवार की दोपहर उसके जोका स्थित घर पर पहुंचे। आरोप है कि अभियुक्तों ने पहले महिला से रुपये मांगे। महिला द्वारा रुपये देने से मना करने पर अभियुक्तों ने उसके 21 साल के बेटे का अपहरण कर लिया और उसे ऑटो में बैठाकर ले जाने लगे। अभियुक्तों ने महिला से कहा कि 16 लाख रुपये देने पर ही वे लोग उसके बेटे को रिहा करेंगे। आंखों के सामने बेटे का अपहरण होते देख महिला ने ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस से घटना की शिकायत की। इसके बाद अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।