कोलकाता : महानगर केे एक बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा कर 67 लाख रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने केे आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना बहूबाजार थाना इलाके की है। कोलकाता पुलिस के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने अभियुक्तों को पकड़ा है। अभियुक्तों के नाम शैबल घोष, बिप्लव भट्टाचार्य, फाल्गुनी दास, सुदीप्त बसाक और पलाश विश्वास हैं। मंगलवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 23 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गत फरवरी महीने में प्राइवेट बैंक के मैनेजर ने 66 लाख रुपये की बैंक धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके बैंक से होम लोन लिया गया और बाद में उसे चुकाया नहीं गया। फ्लैट के दस्तावेज की जांच करने पर उसे फर्जी पाया गया। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि जालसाज ने एक प्लानिंग के तहत धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को दमदम, हावड़ा और हरिदेवपुर इलाके से पकड़ा है। पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना शैबल घोष है। उसने ही लोन लेने के लिए फर्जी पैनकार्ड, आधार कार्ड, सैलरी स्लीप बनाकर उसे बैंक में जमा कर लोन प्राप्त किया था। उससे पूछताछ के बाद डेवलपर फाल्गुनी दास और बिप्लव भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के बैंक अकाउंट में लोन के रुपये आने के बाद उसे सुदीप्त विश्वास और पलाश विश्वास के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था। उक्त तथ्य के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।