कोलकाता : कसबा थानांतर्गत प्रतीक संघ क्लब के निकट जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 1 लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार कसबा थाना के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि क्लब के पास अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ा है।