बाइक सवार युवक लूटे ले गये रुपये से भरा बैग
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में क्वेस्ट मॉल के सामने दिनदहाड़े एक सिक्यूरिटी कंपनी के कर्मी से 12 लाख रुपये छीनकर लूटेरे फरार हो गये। घटना करया थानांतर्गत सैयद अमीर अली एवेन्यू की है। विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगाल कर उक्त बाइक पर सवार दोनों युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस की ओर से अपराधियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनायी गयी है। स्थानीय थाने के अलावा डीडी के अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा अभियुक्तों की तस्वीर महानगर और आसपास के थानों के अधिकारियों को भेजी गयी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी की तरफ से करया थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत बताया गया है कि उनकी कंपनी विभिन्न कंपनियों से कलेक्शन के रुपये लेकर उसे वॉल्ट में रखने का काम करती है। सोमवार की दोपहर जब दो कंपनियों से वे रुपये लेकर क्वेस्ट मॉल के सामेन खड़ी अपने सिक्योरिटी वैन की तरफ जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उनके हाथों से रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये। घटना के समय सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों युवकों को पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल हो गये। उक्त बैग में 12 लाख रुपये नकद मौजूद था। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और अभियुक्तों की पहचान करने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि दोनों अभियुक्त काफी देर से सिक्यूरिटी कंपनी के लोगों का पीछा कर रहे थे और फिर मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।