कोलकाता : सरसुना थानांतर्गत रामनारायण मुखर्जी रोड में एक 10 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान तितली विश्वास के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 11:30 बजे सौभिक चटर्जी नामक एक स्थानीय निवासी ने सरसुना थाने में आकर सूचना दी कि उनके इलाके की एक नाबालिग बच्ची सुबह 9 बजे से लापता है और पड़ोस के पद्मपुकुर तालाब में उसकी एक चप्पल तैरती हुई देखी गई है। सूचना मिलते ही ड्यूटी अफसर तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि बच्ची को आखिरी बार अपने घर के पास स्थित पद्मपुकुर तालाब में कपड़े धोते हुए देखा गया था। आशंका जताई गई कि वह तालाब में डूब गई हो सकती है, जिसके बाद डीएमजी को तत्काल बुलाया गया। करीब 11.50 बजे स्थानीय लोगों ने तालाब के दूसरी ओर एक बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ देखा। शव को बाहर निकाला गया और उसकी पहचान उसके माता-पिता ने तितली विश्वास के रूप में की। बच्ची के मुंह से झाग निकल रहा था और उसमें जीवन के कोई लक्षण नहीं थे। उसे तुरंत विद्यासागर एस.जी. अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्ची के माता-पिता काम पर गए हुए थे और तितली को अपनी छोटी बहन की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई थी। पड़ोस की एक महिला उर्मिला सरकार ने बताया कि उसने बच्ची को सुबह कपड़े धोते हुए देखा था। परिवार ने बताया कि तितली को तैरना नहीं आता था, लेकिन वह अक्सर तालाब से पानी भरने, नहाने और कपड़े धोने जाती थी।परिवार पिछले ढाई साल से किराये पर उक्त पता पर रह रहा है।