कोलकाता सिटी

जोड़ासांकोे में 1 करोड़ के हीरे व सोने के आभूषण चोरी

घर की नौकरानी हुई गिरफ्तार, 80 प्रतिशत चोरी हुए आभूषण बरामद

कोलकाता : जोड़ासांको थानांतर्गत मार्कस स्क्वायर स्थित एक मकान से 1 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे व सोने के एंटीक जेवरात चुरा लिये गये। चोरी का आरोप घर के नौकरों पर लगा है। घटना को लेकर टिटो तरफदार ने जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज करायी है। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक नौकरानी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम बेबी बेगम है। उसके पास से हीरे की नेकलेस , हीरे की इयरिंग और तीन सोने की इयरिंग बरामद की गयी।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार बिप्लवी अनुकूल चंद्र स्ट्रीट के रहनेवाले टिटो तरफदार ने अपने पैतृक निवास से 1 करोड़ के सोने व हीरे के जेवरात के चोरी की शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मार्कस स्क्वायर में उनका पैतृक घर है। वहां पर उसकी रिश्तेदार बिथिका नंदी रहती हैं। बिथिका की उम्र करीब 85 वर्ष है। कुछ दिनों पहले वृद्धा ने अपने घर से एक हीरे की नेकलेस, एक जोड़ी हीरे की इयरिंग, दो हीरे के ब्रेसलेट, तीन सोने की इयरिंग और नकद 1.17 लाख रुपये गायब पाया। घर से गायब हुए आभूषणों की कीमत बाजार में करीब 1 करोड़ रुपये बतायी गयी है। टिटो तरफदार के अनुसार उन्होंने घर में काम करने वाले एक नौकर और दो नौकरानियों पर चोरी का संदेह जताया है। उनके अनुसार उक्त तीनों लोग घर में रोजाना आना-जाना करते थे। हाल के दिनों में उन तीनों के अलावा और कोई बाहरी व्यक्ति घर के अंदर नहीं गया था। टिटो की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच करते हुए पुलिस ने बेबी से पूछताछ कर उसे गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी हुए आभूषण बरामद किये।

SCROLL FOR NEXT