बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले में पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट अपलोड करने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद नौशाद नामक इस व्यक्ति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की कथित तौर पर प्रशंसा की है।
बालीडीह के थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि व्यक्ति को बालीडीह थाना क्षेत्र में मिल्लत नगर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे।