एनटीपीसी अधिकारी कुमार गौरव (फाइल फोटो) 
झारखंड

हजारीबाग में NTPC अधिकारी की गोली मारकर हत्या

पूछताछ के लिए 6 लोगों को हिरासत में

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार को अज्ञात लोगों ने राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खदान परियोजना में उपमहाप्रबंधक (डिस्पैच) के पद पर तैनात कुमार गौरव (42) की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे कटकमदाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतह मोड़ के पास बंदूकधारियों ने गौरव की कार रोकी और उन्हें गोली मार दी। अधिकारी ने कहा कि घटना के समय गौरव हजारीबाग शहर स्थित अपने आवास से कोयला खदान स्थल की ओर जा रहे थे।

सिंह ने बताया कि घटना के समय गौरव जिस कार में सवार होकर जा रहे थे उसका चालक भी लापता है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए बड़कागांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

SCROLL FOR NEXT