धनतेरस 
झारखंड

झारखंड : व्यापारियों ने धनतेरस पर बिक्री में उछाल आने की संभावना जताई

GST दरों में हालिया कटौती के बीच अच्छी बिक्री होने की संभावना

रांची : झारखंड के व्यापारियों ने कहा कि शनिवार को धनतेरस के अवसर पर राज्यभर के बाजारों में माल एवं सेवा कर (GST) दरों में हालिया कटौती के बीच अच्छी बिक्री होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों के विक्रेता त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ताओं के सकारात्मक रुख को लेकर बड़ी उम्मीद पाले हुए हैं जबकि आसमान छूती सोने की कीमतों के कारण जौहरी बिक्री को लेकर संशय में हैं।

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा, इस साल धनतेरस पर बाजार को GST में हालिया कटौती के कारण मजबूती मिली है खासकर ऑटोमोबाइल और घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में। कुल मिलाकर, हम कह सकते हैं कि बाजारों में एक सकारात्मक माहौल बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि धनतेरस और दिवाली त्योहारों के आगमन के साथ लोग खरीदारी करने के मूड में दिख रहे हैं जबकि दुर्गा पूजा के दौरान लगातार बारिश के कारण बिक्री प्रभावित हुई थी।धनतेरस वह त्योहार है जो दिवाली समारोहों की शुरुआत का प्रतीक है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनतेरस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने ‘X’ पर पोस्ट किया, धनतेरस का यह पावन त्योहार हमारे जीवन में अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और एक उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। इस पवित्र अवसर पर हर घर खुशियों, बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि के प्रकाश से भर जाए। मैं कामना करता हूं कि आप सभी फले-फूलें और समृद्ध बनें।

SCROLL FOR NEXT