चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली ठिकाने का पता लगाया और वहां से 14 संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) और 50 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक सामग्री बरामद की।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि जवान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लाए गए विस्फोटकों की तलाश में चितपिल गांव के पास नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। उसने बताया कि मामले की जांच जारी है।