कांग्रेस  
झारखंड

कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना में की तेलंगाना मॉडल अपनाने की अपील

रांची में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली मंगलवार को

रांची : झारखंड कांग्रेस मामलों के प्रभारी के. राजू ने सोमवार को केंद्र से देश भर में जातिगत जनगणना के लिए तेलंगाना मॉडल अपनाने की अपील की। भारत में जातिगत जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले को कांग्रेस की जीत बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र को इस कार्य के लिए समयसीमा की घोषणा करनी चाहिए।

राजू ने कहा, हमारे नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बार-बार जातिगत जनगणना की मांग करते रहे हैं। हमारे नेताओं के दबाव में केंद्र इसके लिए सहमत हुआ। हम सरकार से जातिगत जनगणना के लिए तेलंगाना मॉडल अपनाने की अपील करते हैं, क्योंकि दक्षिणी राज्य में इसे प्रभावी ढंग से अंजाम दिया गया था।

उन्होंने कहा कि खरगे झारखंड कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित करने के लिए मंगलवार को रांची आएंगे। राजू ने कहा, रैली के दौरान, हम अनुसूचित जाति (एससी) एवं जनजाति (एसटी) के लिए उनकी आबादी के अनुपात में धन आवंटित करने के लिए एक केंद्रीय कानून की मांग करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सरकारी और निजी दोनों संस्थानों में एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण की मांग करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि खरगे के अलावा पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस ‘संविधान रैली’ में हिस्सा लेंगे।

SCROLL FOR NEXT