घाटशिला में JMM उम्मीदवार के समर्थन में सभा 
झारखंड

CM सोरेन ने लोगों को अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया

घाटशिला सीट पर 11 नवंबर को मतदान

घाटशिला : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राज्य की जनता को ‘मंईयां सम्मान योजना’ समेत अपनी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत वंचित महिलाओं को ढाई हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने शासनकाल के दौरान आदिवासियों के अधिकारों पर कब्जा कर लिया था।

घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में मौभंडार (घाटशिला) में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मंईयां सम्मान’ के तहत हाशिए पर रहने वाली महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने ढाई हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है।

सोरन ने कहा, झारखंड के लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कभी साहूकारों पर निर्भर रहना पड़ता था। आज राज्य के परिवारों को मजबूत करने और आधी आबादी (महिलाओं) को सशक्त बनाने के लिए हम उनके खातों में ढाई हजार रुपये जमा कर रहे हैं। यह राशि पिछले एक साल से हर महीने दी जा रही है।

विपक्षी BJP पर तंज कसते हुए सोरेन ने कहा, BJP कई राज्यों में 2,500 रुपये या 5,000 रुपये देने का वादा करती रही है, लेकिन अपना वादा कभी निभाती नहीं है। इसके अलावा ये झूठे लोग हमेशा आदिवासियों के अधिकार छीनने के लिए तैयार रहते हैं। इनकी गिद्ध निगाह यहां के खनिज, कोयला, लोहा और तांबे पर टिकी रहती है।

मुख्यमंत्री ने लोगों को गरीबों के लिए शुरू की गई बिजली माफी योजना की भी याद दिलाई।सोरेन ने कहा, लेकिन दुर्भाग्यवश वे अपनी मंशा इस राज्य में पूरी नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि यहां हमारी सरकार है। उन्होंने इस राज्य पर कब्जा करने के इरादे से हमें जेल में डाल दिया था लेकिन यह आपका आशीर्वाद था कि झूठे आरोपों पर वे हमें ज्यादा समय तक जेल में नहीं रख पाए।

मुख्यमंत्री सोरेन 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धनशोधन के आरोप में की गई अपनी गिरफ्तारी का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अब लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार जिला मुख्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सीधे पंचायतों तक पहुंचते हैं।

सोरेन ने घाटशिला के लोगों की स्थानीय समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, चिंता मत कीजिए, सभी सड़कों की मरम्मत जल्द ही कराई जाएगी। कुछ क्षेत्र वन क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और उन मुद्दों को केंद्र सरकार से बात करके सुलझाया जाएगा। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम रुकने वाले नहीं हैं।

घाटशिला सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा जबकि 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी।रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन घाटशिला उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा समर्थित झामुमो उम्मीदवार हैं।

SCROLL FOR NEXT