सांकेतिक फोटो  
झारखंड

कारोबारी पुत्र कैरव गांधी अपहरण मामला : BJP ने पुलिस से ‘अपहृत’ पुत्र को छुड़ाने की अपील

कैरव गांधी का 12 दिन पहले कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था

जमशेदपुर : BJP ने झारखंड पुलिस से जमशेदपुर के एक उद्योगपति के 24 वर्षीय बेटे का पता लगाने और उसे बचाने का आग्रह किया है, जिसका 12 दिन पहले कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था।

BJP के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय से मुलाकात की और उद्योगपति देवांग गांधी के बेटे कैरव के 13 जनवरी को कथित अपहरण पर चिंता व्यक्त की।

पुलिस ने कैरव गांधी की कार उसी रात पड़ोसी सरायकेला-खरसावां जिले के चंदिल पुलिस थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर कंदेरबेड़ा से बरामद की थी।

BJP की झारखंड इकाई के अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा था कि प्रदेश नेतृत्व इस मामले को 27 जनवरी को पुलिस महानिदेशक के समक्ष भी उठाएगा और 28 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले से अवगत कराएगा तथा सीबीआई जांच की मांग करेगा।

BJP की जमशेदपुर महानगर समिति के अध्यक्ष संजीव सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और कैरव गांधी को सुरक्षित तरीके से छुड़ाने के लिए प्रभावी एवं निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि एक युवा उद्यमी का ‘अपहरण’ चिंता का विषय है और इससे शहर में मौजूदा कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं। सिन्हा ने कहा कि अगर तत्काल कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा के पास जनता के हित में लोकतांत्रिक ढांचे के भीतर आंदोलन शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

SCROLL FOR NEXT