Bird Flue 
झारखंड

रांची के बाद बोकारो में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए, पूरे राज्‍य में अलर्ट

506 अंडे तथा पक्षियों का 1,717 किलोग्राम आहार नष्ट कर दिया गया

बोकारो (झारखंड) : झारखंड के रांची में बर्ड फ्लू के कारण 5,500 पक्षियों को मार दिये जाने के बाद लगभग एक माह बाद बोकारो जिले में इस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बताया गया कि इस संक्रमण की आधिकारिक पुष्टि 7 मार्च को हुई जब केंद्र ने झारखंड के मुख्य सचिव को एक पत्र जारी कर पूरे राज्य को अलर्ट किया है। बोकारो के सेक्टर-12 में एक सरकारी कुक्कुट केन्द्र में इस संक्रमण का पता लगा है जहां पहले ही लगभग 250 पक्षियों की मौत हो चुकी है। बोकारो पशुपालन अधिकारी डॉ. मनोज मणि ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुक्कुट केन्द्र के 46 पक्षियों को मार दिया गया और 506 अंडे तथा पक्षियों का 1,717 किलोग्राम आहार नष्ट कर दिया गया। पूरे केन्द्र को कीटाणुमुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि एक किलोमीटर के दायरे को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है और इस दायरे में सभी पक्षियों का वध किया जाएगा।

कुक्कुट उत्पाद की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध

मणि ने कहा कि इसके अलावा, 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र की श्रेणी में रखा गया है जहां कुक्कुट उत्पाद की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आज से जागरुकता अभियान शुरू होगा। सरकारी कुल्कुट केन्द्र के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि पक्षियों की मौत की पहली घटना 20 फरवरी को हुई । 23 फरवरी को 12 पक्षियों की मौत हुई थी और हमने शुरुआती नमूने 25 फरवरी को रांची और 27 फरवरी को कोलकाता भेजे थे। कोलकाता स्थित प्रयोगशाला के निर्देशों के बाद हमने पांच मार्च को नमूने भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजे।

एनआईएचएसएडी ने 7 मार्च को की पुष्टि

भोपाल स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद -राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) ने सात मार्च को एच5एन1 संक्रमण की पुष्टि की। सिन्हा ने बताया कि केन्द्र में मौजूद 300 पक्षियों में से करीब 250 की मौत 15 दिनों के भीतर हुई। इससे पहले फरवरी में रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के एक कुक्कुट केन्द्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे जिसके बाद 5,488 पक्षियों का वध किया गया था।

SCROLL FOR NEXT