सांकेतिक फोटो 
झारखंड

AI का दुरुपयोग कर साइबर अपराध करने वाले 6 गिरफ्तार

AI की मदद से साइबर अपराध करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी हिरासत में

जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा जिले में कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल कर इंटरनेट पर लोगों को ठगने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ये ‘साइबर अपराधी’ सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ हैं और ‘मैलवेयर’ विकसित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते थे।

मैलवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसका मकसद किसी कंप्यूटर या उसमें इंस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर को नुकसान पहुंचाना होता है। मैलवेयर को साइबर अपराधी या हैकर बनाते हैं। इसकी वजह से अन्य कंप्यूटर पर अनधिकृत पहुंच मिल सकती है, उसकी सेटिंग बदल दी जा सकती है और उसका इस्तेमाल साइबर हमले के लिए किया जा सकता है।

पुलिस के अनुसार, अदालत के निर्देश पर आरोपियों को 26 जनवरी को जेल भेज दिया गया। ये आरोपी 'डीके बॉस' के छद्म नाम से काम करते थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, एक ड्रोन और ‘हाई-रेजॉल्यूशन’ कैमरे बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा बनाई गई वेबसाइट पर करीब 2700 लोगों का डेटा मिला है। मामले की जांच जारी है।

SCROLL FOR NEXT