भगवत गीता के साथ युवक 
देश/विदेश

विमान हादसा : सब जल गया, सुरक्षित मिली भगवद् गीता

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

अहमदाबाद : अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद लगी आग ने सब कुछ जलाकर खाक कर दिया। आग ने चंद मिनटों में लोहे तक को पिघला दिया। पक्षी, पशु की जलकर खाक हो गए, लेकिन घटनास्थल के से एक भगवद् गीता सुरक्षित बरामद की गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें विमान दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य में लगा एक युवक हाथों में भगवद् गीता लिए खड़ा है।

इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक ने बताया है कि इतनी भीषण आग के बाद भी यह पुस्तक सही सलामत बच गई। भागवत गीता के कवर का कुछ पार्ट जला है, शुरुआत के एकाध पन्ने पर भी आग से जलने के निशान मौजूद है लेकिन अंदर के सभी पन्ने और किताब में मौजूद भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की तस्वीर को कुछ नहीं हुआ है। मानना है कि यह पुस्तक किसी यात्री के लगेज में शामिल होगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास फैलाना।

SCROLL FOR NEXT