भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में जमीन के लालच में दो पक्षों में विवाद हो गया। कई दिनों से जारी जमीन विवाद में बुधवार(25 अक्टूबर) को एक युवक की जान चली गई। आरोपी ने युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सदर थाना इलाके के गांव अड्डा के गांव के बहादुर व अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
चार दिन पहले दोनों पक्षों की हुई थी थाने में पेशी
जमीन के विवाद में बढ़ी नफरत ने अतर सिंह पक्ष के निरपत नाम के युवक को ट्रैक्टर से कुचल जान ले ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मार्चर में रखवाया। इस मामले में सदर थाना SHO जयप्रकाश परमार ने कहा कि अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। चार दिन पहले इन दोनों परिवारों के बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर बातचीत की थी और एक दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया था।
रोकने के बावजूद आरोपी ने चढ़ाया ट्रैक्टर
इसी विवाद को लेकर बुधवार सुबह करीब दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया। इसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल थी। ग्रामीणों के मुताबिक फायरिंग की आवाज भी आई थी। झगड़े के दौरान निरपत नाम का युवक जमीन पर गिर गया। तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने जमीन पर गिरे पड़े निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रोकने के बावजूद आरोपित ट्रैक्टर ड्राइवर नहीं रुका और जमीन पर गिरे निरपत के ऊपर ट्रैक्टर के पहिए चढ़ाये। इससे निरपत की मौके पर मौत हो गई।