देश/विदेश

पहलगाम हमला करने वाले आतंकी कब पकड़े जाएंगे : जयराम

जयराम रमेश ने पूछे सवाल

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को एक महीना हो चुका है लेकिन इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकी आखिर कब पकड़े जाएंगे? पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक प्रयास अपनी जगह ठीक हैं, लेकिन यह भी जरूरी है कि निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या करने वालों को पकड़कर दंडित किया जाए।

जयराम रमेश ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय आतंकवादियों को कानून की जद में लाया गया था और पाकिस्तान को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब किया गया था। रमेश का कहना था, ‘हम चाहते हैं कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ा जाए।’ उन्होंने राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं के हमलों को लेकर पलटवार करते हुए कहा, ‘जिन्ना को क्लीन चिट देकर उनकी तारीफ किसने की थी ?

जसवंत सिंह ने जिन्ना की प्रशंसा की थी। अटल बिहारी वाजपेयी ने लाहौर तक बस यात्रा की थी। नवाज शरीफ के साथ नाश्ते पर कौन गया था? यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे।’ रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘जब आप हताश हो गए हैं, आपकी छवि धूमिल हो चुकी है तो सांसदों को विदेश भेज रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि हालिया सैन्य संघर्ष में चीन ने पाकिस्तान की मदद की थी और दोनों देशों के इसी गठजोड़ को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पहले ही सवाल उठा चुके हैं। रमेश ने दावा किया कि अब भाजपा की तरफ से सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT