महिला के वीडियो ने जीता लोगों का दिल 
देश/विदेश

जब ट्रेन में TTE ने महिला से मांगी 3 बकरियों की टिकट, देखें वीडियो

नई दिल्ली: लोकल, मेमू, पैसेंजर ट्रेनों में हर दिन हजारों लोग यात्रा करते हैं।अपने साथ कई बार अलग-अलग बोरियों में बंद सामान लेकर भी ट्रेनों में लोग उठ जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला ने यात्रा करने के दौरान अपने साथ 3 बकरियों की भी टिकट कटा ली। महिला की ईमानदारी की लोग तारीफ कर रहे हैं।

इंटरनेट पर यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में महिला को बकरियों के साथ ट्रेन में सफर करते हुए देखा जा सकता है। महिला के साथ एक और व्यक्ति भी था। तभी टिकट चेक करने के लिए वहां टीटीई आता है और महिला से टिकट दिखाने को कहता है। इसके बाद टीटीई यूं ही महिला से पूछ लेता है कि बकरियों का टिकट कहां है। इसके बाद महिला ने तीनों बकरियों का भी टिकट लिया था। यह बात जब टीटीई को पता चलती है तो वह भी महिला की ईमानदारी पर मुस्कुरा देता है।

बता दें कि यह वायरल वीडियो किस ट्रेन का है? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन महिला यात्री की ईमानदारी ने हर किसी का दिल जीत लिया। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

SCROLL FOR NEXT