दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में आए दिन कोई न कोई घटना होती है। जिसकी वजह से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार अजीबोगरीब डांस करती हुई एक महिला का वीडियो सामने आया है। दिल्ली मेट्रो में डांस के कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया पर फेम पाने के नाम पर आज कल रील्स-शॉर्ट्स बनाने के लिए ऐसी हरकतें लोग करने लगे हैं। ऐसे वीडियोज को लेकर दिल्ली मेट्रो के अंदर यात्रियों के अनुशासन पर सवाल भी उठ रहे हैं। इसके बावजूद वीडियो बनने बंद नहीं हो रहे हैं। इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया है। एक लड़की ने मशहूर डांसर सपना चौधरी जैसे देहाती डांस वाले गाने पर ठुमके लगाए हैं।
सपना चौधरी की तरह ठुमके लगाती महिला
बता दें कि यह वीडियो एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को 3 सितंबर को अपलोड किया गया था। जिसे अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो 49 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट किया है। यह वीडियो दिल्ली मेट्रो की एक लेडीज कोच का है। जिसमें एक महिला हरे रंग का सूट पहनकर कोच में डांस करती हुई नजर आ रही है।