देश/विदेश

USA ने अपने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी, जम्मू कश्मीर की यात्रा करने से किया मना

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को जम्मू कश्मीर की यात्रा न करने की सलाह दी है

वाशिंगटन - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका के विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है। जारी की गई ट्रैवल एडवाइजरी में बताया गया है कि हमले के बाद भारत के कई शहरों में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है और वे हाई अलर्ट पर हैं।

अमेरिका ने दी चेतावनी

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में दोहराया है कि अमेरिकी नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचना चाहिए। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि इस क्षेत्र में आतंकी हमलों और हिंसक झड़पों की आशंका बनी रहती है। गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा पार संबंधों को ध्यान में रखते हुए 1960 की सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों में भी कटौती करने का फैसला लिया है, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को देश छोड़ने का आदेश भी शामिल है।

भारत ने क्या-क्या एक्शन लिया

भारत सरकार ने अटारी चेक पोस्ट को तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत जारी सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं और पाकिस्तान को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में नियुक्त रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को अवांछित करार देते हुए एक सप्ताह के अंदर देश छोड़ने को कहा है। सुरक्षा कारणों से भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से भी रक्षा, नौसेना और वायुसेना से जुड़े अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला लिया है।

SCROLL FOR NEXT