देश/विदेश

अमेरिका: सेना ने सीमा पर अप्रवासियों को हिरासत में लेना शुरू किया

कानूनी कार्रवाई में बढ़ रहा है सेना का दखल

एल पासो (अमेरिका) : अमेरिका के सैनिकों ने हाल में देश की दक्षिणी सीमा पर घोषित किए गए राष्ट्रीय रक्षा क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में अप्रवासियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है जिससे साफ है कि कानूनी कार्रवाई में सेना का दखल बढ़ रहा है। अमेरिकी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल चैड कैंपबेल ने बताया कि पिछले सप्ताह सैनिकों ने न्यू मैक्सिको में सांता टेरेसा के पास एक राष्ट्रीय रक्षा क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में तीन अप्रवासियों को हिरासत में लिया। इन अप्रवासियों को तुरंत अमेरिका के सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग को सौंप दिया गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की नयी सीमा प्रवर्तन रणनीति के तहत सीमा पर सैन्यीकृत क्षेत्रों में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में अब तक 1,400 से अधिक अप्रवासियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

SCROLL FOR NEXT