नई दिल्ली - यूपी कैबिनेट की बैठक में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाए गए 11 में से 10 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। इनमें हल्दीराम उद्योग द्वारा दिए गए लेटर ऑफ इंटरेस्ट को भी स्वीकृति मिल गई है। नोएडा में हल्दीराम स्नैक्स की 662 करोड़ रुपये की निवेश परियोजना को हरी झंडी दे दी गई है। इसके अलावा, पांच कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन देने की मंजूरी भी दी गई है, और ACC सोनभद्र सहित छह कंपनियों के निवेश प्रस्तावों पर सहमति बन गई है।
उद्योग मंत्री नंदी ने कहा कि इन फैसलों से विपक्ष के आरोपों का माकूल जवाब मिला है और इन्वेस्ट यूपी की योजनाएं अब ज़मीन पर दिखाई देने लगी हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की घोषणा की है, जो सभी वर्गों—SC, ST, OBC और सामान्य—पर समान रूप से लागू होगा। इसके अलावा, अग्निवीरों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल की छूट भी दी जाएगी। गौरतलब है कि अन्य राज्यों और केंद्रीय बलों जैसे CISF और BSF में अभी तक सिर्फ 10 प्रतिशत तक का आरक्षण दिया जाता रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है और इसके तहत राज्य में दो हजार अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण जारी है। योजना के अनुसार, हर जिले में 75 अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे, जिनसे लाभार्थियों को सस्ती दरों पर सरकारी राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सभी भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इसके साथ ही, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने "होम स्टे लॉज" की स्थापना को मंजूरी दी है। इसके तहत एक से छह कमरों वाले छोटे आवासीय लॉज बनाए जा सकेंगे। इन होम स्टे लॉज को संचालित करने की अनुमति संबंधित जिले के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SP/SSP) देंगे। पर्यटन विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद राज्य में स्थानीय स्तर पर पर्यटकों के लिए ठहरने की सुविधाएं बढ़ेंगी।